Tuesday , 2 December 2025
Breaking News

उत्तराखंड : टमाटर लदा पिकअप की खाई में गिरा, 1 की मौत, 2 घायल

विकासनगर : हरिपुर कोटि-इच्छाडी मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह छिबरोऊ के पास टमाटर से लदा पिकअप वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना का पूरा विवरण

पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। विकासनगर मंडी की ओर जा रहा टमाटर लदा पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में समा गया। तेज रफ्तार और सड़क पर कीचड़ होने के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया।

ग्रामीणों ने बचाई जानें

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहस दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस जांच जारी

विकासनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज गति और सड़क की खराब स्थिति को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

About AdminIndia

Check Also

चौंदकोट क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर: चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देहरादून : चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज उत्तराखण्ड के वन एवं …

error: Content is protected !!