Wednesday , 22 October 2025
Breaking News

उत्तराखंड: अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट: बागेश्वर, चमोली समेत पांच जिलों में तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों—बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में अगले 24 घंटों (22 अक्टूबर 2025, दोपहर 2:01 बजे से 23 अक्टूबर 2025, दोपहर 2:01 बजे तक) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के विभिन्न स्थानों, विशेष रूप से गंगोत्री, जानकीचट्टी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, कपकोट, मुनस्यारी, डीडीहाट और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ तूफान और बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों, ऊंचे पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न जाने की सलाह दी है। स्थानीय प्रशासन को भी आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। निवासियों से अपील की गई है कि वे मौसम संबंधी अपडेट्स पर नजर रखें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, पुलिस कल्याण और सशक्तिकरण की कई घोषणाएं

देहरादून: आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून स्थित शहीद स्मारक स्थल …

error: Content is protected !!