Thursday , 29 January 2026
Breaking News

Uttarkashi : ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया युवक, दम घुटने पर मौत

उत्तरकाशी : जिले के हर्षिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला गांव में एक होटल में कार्यरत 25 वर्षीय युवक की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। यह हादसा क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के बीच हुआ, जब युवक ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया था।

पुलिस के अनुसार, मृतक महेश (25 वर्ष), निवासी हीना, झाला के एक होटल में नौकरी करता था। बीती मंगलवार की देर रात को उसने ठंड से बचाव के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोने का फैसला किया। सुबह जब होटल में ठहरे पर्यटक उसे नहीं देख पाए, तो उन्होंने होटल संचालक को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो पूरे कमरे में घना धुआं फैला हुआ था और महेश बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही हर्षिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने शव का पंचनामा भरकर कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में घटना को दुर्घटना बताया है, जिसमें कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से मौत हुई। ठंड के मौसम में बंद कमरों में अंगीठी जलाकर सोने की यह घटना चेतावनी का संकेत है।

हादसों से बचने के लिए विशेषज्ञों की सलाह

ऐसे हादसों से बचने के लिए विशेषज्ञों की सलाह है कि कमरे में अंगीठी जलाने के दौरान उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जाए और रात भर जलती अंगीठी को न छोड़ें। क्षेत्र में जारी बर्फबारी के बीच पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऐसी सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है।

About AdminIndia

Check Also

चंबा में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर गिरे भारी पत्थर

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के …

error: Content is protected !!