Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

जोहरान ममदानी ने रचा इतिहास, न्यूयॉर्क सिटी के पहले भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम मेयर बने

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान ममदानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय मूल के इस युवा नेता ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्र्यू कुओमो को हराया था, जो बाद में स्वतंत्र उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे। 67 वर्षीय कुओमो को ममदानी ने करारी शिकस्त दी। यह चुनाव केवल मेयर पद का नहीं, बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर विचारधारा और पीढ़ीगत टकराव का बड़ा इम्तिहान साबित हुआ।

ममदानी को 9,48,202 वोट (50.6 प्रतिशत) मिले, जबकि कुओमो को 7,76,547 वोट (41.3 प्रतिशत) और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को 1,37,030 वोट हासिल हुए। कुल मतदान 83 प्रतिशत रहा और 1969 के बाद पहली बार दो मिलियन से अधिक वोट पड़े। बरो-वार मतदान में ब्रुकलिन सबसे आगे रहा (5,71,857), उसके बाद मैनहट्टन (4,44,439), क्वींस (4,21,176), ब्रॉन्क्स (1,87,399) और स्टेटन आइलैंड (1,23,827)।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी को वोट न देने की अपील की थी और कुओमो को खुला समर्थन दिया। ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने चेतावनी दी कि ममदानी की जीत आर्थिक-सामाजिक आपदा होगी और वे न्यूयॉर्क के लिए फेडरल फंड सीमित कर देंगे।

वर्जीनिया में डेमोक्रेट अबीगेल स्पैनबर्गर राज्य की पहली महिला गवर्नर चुनी गईं, जबकि गजाला हाशमी लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं। न्यू जर्सी में मिकी शेरिल ने गवर्नर पद जीता। दोनों राज्यों में डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन उम्मीदवारों को हराकर बंपर जीत हासिल की।

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 नवंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और 4000 मीटर से ऊपर बर्फबारी संभव है। 6 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड बढ़ेगी और मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से तापमान में गिरावट आएगी।

About AdminIndia

Check Also

बड़ी दुखद खबर: नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र

बड़ी दुखद खबर: नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र

सोमवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के …

error: Content is protected !!