देहरादून: कोरोना काल में लोगों को ना तो लाइसेंस बन पा रहे हैं और ना ही आरसी निन्यू हो पा रही है। इसको देखते हुए केंद्रीय परिवहन विभाग ने आदेश जारी करने के साथ ही एक गाइडलाइन भी जारी की है। इसके तहत अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आॅनलाइन ही बना सकेंगे। आरसी का रिन्यूअल भी घर बैठे करा सकेंगे।
मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआत प्रक्रिया और आरसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए। सरकार की गाइडलाइंस के तहत उत्तराखंड में भी फेसलेस प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। परिवहन विभाग ने पहले से चल रहे साॅफ्टवेयर में कुछ बदलाव कर अगले 15 से 20 दिन के भीतर फेसलेस सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है।
सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ड्राईवर/लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि यह सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध है या आरटीओ जाना पड़ेगा। नए नियमों के तहत लर्निंग लाइसेंस बनने के साथ ही इसका प्रिंट निकालने तक की पूरी प्रक्रिया घर से ही की जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणपत्र और दस्तावेजों का इस्तेमाल चिकित्सा प्रमाणपत्र, लर्निंग लाइसेंस एप्लाई करने और रिन्यूअल भी आसानी से किया जा सकेगा।