देहरादून: मसूरी से बड़ी दुखद और दिल दहला देने वाली खबर है। मसूरी में भारी बाजार में एक बड़ा हादसा हुआ जिसकी चपेट में एक युवक आ गया। बता दें कि यहां गुब्बारा गैस सिलिंडर में धमाका हुआ। इससे गुब्बारा बेच रहे 19 साल के युवक का पैर कट गया और कई फीट दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। मसूरी में अफरा तफरी मच गई।
वहीं, वहां के व्यापारी और मौके पर मौजूद लोग इस घटना से दहल गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। मिली जानकारी के अनुसार कुलड़ी के समर हाउस के पास गुब्बारे बेचने वाले 19 साल के युवक अरविंद गैस भरने का काम कर रहा था। अचानक गुब्बारा गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया।
इस ब्लास्ट से गुब्बारा बेच रहे युवक का एक पैर कई फीट दूर एक धार्मिक स्थल के परिसर में जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। धमाके से आसपास के घरों के शीशे, पानी की टंकियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। अचानक हुए इस धमाके से लोग दहल गए।
उनको समझ नहीं आया कि आखिर ये हुआ क्या। लोगों को एक युवक लहूलुहान पड़ा दिखा तो उसे चादर में लपेट कर अस्पताल ले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोन करने पर पुलिस को फोन नहीं लगा। किसी तरह कुछ लोगों के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गए।