देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक बार फिर से हरक सिंह रावत को ED ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। सवाल है कि क्या हरक सिंह रावत इस बार ED के सामने पेश होंगे या नहीं?
यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर हरक सिंह रावत ED के सामने पेश नहीं होते हैं, तो क्या उनकी गिरफ्तारी हो सकती है? हरक सिंह रावत की बहू ने पिछले दिनों ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।
ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गोसाईं के साथ BJP में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, हरक सिंह रावत ने इस पर अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। लेकिन, पिछले दिनों कुछ संकेत जरूर दिए थे।
ED ने PMLA के तहत उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को एक बार फिर समन जारी कर दो अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है।
ED ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे और कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में हरक सिंह रावत को समन जारी किया है। पिछले समन पर हरक सिंह रावत ED के सामने पेश नहीं हुए थे।