Wednesday , 17 September 2025
Breaking News

भाजपा नेता नारायण सिंह राणा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, भेंट किया ‘चंद्रहास’ तलवार

नई दिल्ली : वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नारायण सिंह राणा ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय शूरवीरों का प्रतीक ‘चंद्रहास’ तलवार भेंट की। राणा ने उत्तराखंड में बंजर हो रही कृषि भूमि, परित्यक्त खेत-खलिहानों और खंडहर होते मकानों की गंभीर स्थिति से मंत्री जी को अवगत कराया।

राणा ने बताया कि उत्तराखंड, जो कृषि, पशुपालन, बागवानी और पर्यटन पर आधारित प्रदेश है, में प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्राकृतिक संसाधन आधारित आजीविका संवर्धन और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएं, ताकि सीमित संसाधनों के साथ भी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।

उन्होंने टिहरी गढ़वाल जिले के सुदूरवर्ती गांव ऐंदी में कार्यरत ‘देवांशी समाजसेवी संस्था’ के प्रयासों पर प्रकाश डाला। यह संस्था लंबे समय से प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित कार्य कर रही है, जिसमें होमस्टे, पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, अंगोरा खरगोश पालन, मशरूम उत्पादन, बागवानी और सब्जी उत्पादन जैसे क्षेत्रों में व्यापक प्रशिक्षण का अनुभव शामिल है।

राणा ने प्रस्ताव रखा कि उत्तराखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। यह प्रशिक्षण उन्हें ग्रामीण विकास का वाहक बनाएगा, जिससे वे अपने क्षेत्रों और गांवों में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर सकें।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने राणा के सुझावों की सराहना की और आश्वासन दिया कि उत्तराखंड में सतत विकास के लिए उठाए गए मुद्दों पर भविष्य की नीतियों में विचार किया जाएगा।

About AdminIndia

Check Also

पटना हाई कोर्ट ने राहुल गांधी, चुनाव आयोग, मेटा, गूगल, एक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को नोटिस जारी किया

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पटना हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण …

error: Content is protected !!