Thursday , 8 January 2026
Breaking News

ब्रेकिंग: अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया ट्विस्ट, उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया में आई पोस्ट, SIT के सामने पेश होने और सबूत देने का दावा

देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। लंबे समय से सार्वजनिक रूप से गायब और पुलिस की तलाश में चल रही अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने करीब एक सप्ताह बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है। उनकी नई पोस्ट ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।

उर्मिला सनावर, जो खुद को पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताती हैं, ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि वे अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के सामने पेश होने को पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे ठोस सबूत हैं, जो पूरे मामले की दिशा बदल सकते हैं। यदि ये सबूत प्रमाणित हुए, तो किसी बड़े VIP के चेहरे से पर्दा उठ सकता है।

यह पोस्ट वायरल ऑडियो-वीडियो प्रकरण के बाद आई है, जिसमें उर्मिला ने कथित तौर पर कुछ रसूखदार नेताओं के नाम लिए थे। इसके बाद पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी थी और उनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हुए थे। पुराने मामलों के साथ-साथ मानहानि और अफवाह फैलाने के आरोपों में नोटिस और वारंट भी जारी हुए थे।

पोस्ट सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी दल जहां CBI जांच की मांग को और जोर दे रहे हैं, वहीं सत्ताधारी पक्ष इसे पुराने मामले को भड़काने की साजिश बता रहा है। SIT और पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

गौरतलब है कि 2022 के इस हत्याकांड में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है, लेकिन VIP एंगल को लेकर विवाद लगातार बना हुआ है। उर्मिला की यह वापसी मामले को नए मोड़ पर ले जा सकती है।

About AdminIndia

Check Also

अंकिता भंडारी हत्याकांड: दिल्ली हाईकोर्ट से BJP नेता दुष्यंत कुमार गौतम को राहत, कांग्रेस-आप को मानहानिकारक पोस्ट हटाने का आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को अंकिता भंडारी …

error: Content is protected !!