Saturday , 6 September 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री ने किया ‘हेलो हल्द्वानी’ रेडियो एप का लोकार्पण

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से ‘हेलो हल्द्वानी 91.2 एफएम’ सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एप उत्तराखंड में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो दूरस्थ क्षेत्रों तक शिक्षा को पहुंचाने और आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शिक्षा सिर्फ डिग्री पाने का जरिया नहीं है, बल्कि जीवन को दिशा देने और आत्मनिर्भर बनाने का आधार है। इसी दिशा में सरकार ने प्रदेश के सभी 13 जिलों में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन केंद्रों से युवा रोजगारपरक कौशल सीखकर नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि देहरादून में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का एक प्रमुख केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र शिक्षा, प्रशिक्षण, शोध, नवाचार और डिजिटल शिक्षा का हब बनेगा।

About AdminIndia

Check Also

बड़कोट में घमासान: विधायक-नगरपालिका अध्यक्ष बनाम पुलिस और अतोल रावत

बड़कोट: उत्तराखंड के बड़कोट में बिना चुनाव के ही सियासी हलचल तेज़ हो गई है. …

error: Content is protected !!