देहरादून: उत्तराखंड में 100 पदों पर पेयजल निगम में जेई भर्ती के फर्जी विज्ञापन पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सूचना जारी किया है। आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके संबंध में जांच कराने का निर्णय लिया है। साथ ही आयोग ने इसे फर्जी विज्ञापन बताकर बेरोजगारों से इसका संज्ञान ना लेने की बात कही है।
आयोग के अनुसार, आज उनके संज्ञान में आया कि, एक फर्जी विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। जिसमें 21 जुलाई 2021 की तिथि को उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की विज्ञप्ति का आलेख है।
इसको लेकर आयोग ने सूचित किया है कि 21 जुलाई को आयोग की ओर से कोई भी भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। इस प्रकार यह एक फर्जी विज्ञापन है जिसका संज्ञान ना लिया जाए।
आयोग ने कहा कि, विज्ञप्ति में अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न तिथियों आदि की कूट रचना कर यह कृत्य फर्जी विज्ञापन आलेख तैयार किया गया है। इसको आयोग द्वारा गंभीरता से लिया गया है और इसके संबंध में जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड: बेजरोजगारों के साथ किसने किया खिलवाड़ ? फेक निकली भर्ती, फोन नहीं उठाते अधिकारी