Wednesday , 15 January 2025
Breaking News

कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी, बिट्टू कर्नाटक और जगत सिंह खाती BJP में शामिल

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मथुरा दत्त जोशी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही पूर्व दर्जाधारी मंत्री बिट्टू कर्नाटक के साथ ही पूर्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जगत सिंह खाती ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

पूर्व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीएम धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी का पटका पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलाई। बता दें कि आज सुबह ही मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। मथुरा दत्त जोशी उनकी पत्नी को टिकट ना मिलने से नाराज थे।

मथुरा दत्त जोशी के साथ ही पूर्व दर्जाधारी मंत्री बिट्टू कर्नाटक और पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष पिथौरागढ़ व पूर्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जगत सिंह खाती भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पूर्व दर्जाधारी मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने एक जनवरी को कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया था।

About AdminIndia

error: Content is protected !!