Friday , 11 July 2025
Breaking News

देहरादून पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, स्लम इलाकों में छापेमारी कर कई संदिग्ध हिरासत में

देहरादून। राजधानी देहरादून में नशा तस्करी की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शुक्रवार को शहर की स्लम बस्तियों और मलीन क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर की गई।

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस, पीएसी बल और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीमें तैनात रहीं। चेकिंग अभियान के तहत नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की सपेरा बस्ती से 23 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रेमनगर क्षेत्र में नियमों के उल्लंघन पर 25 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया और ₹3,250 का जुर्माना वसूला गया।

विकासनगर के कुंजा ग्रांट इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र में फैले भांग के पौधों को नष्ट कर दिया। यह अभियान कोतवाली नगर के अंतर्गत आने वाले मद्रासी कॉलोनी, त्यागी रोड, चक्कूवाला, नेहरू कॉलोनी के मोथरोवाला, रायपुर के शांति विहार, प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड और विकासनगर के कुंजा ग्रांट क्षेत्र में चलाया गया।

पुलिस ने स्निफर डॉग्स की मदद से संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी ली। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि मलीन बस्तियों को नशामुक्त किया जा सके और नशा तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दो जगह नाम वाले नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उन मतदाताओं और प्रत्याशियों को मतदान और …

error: Content is protected !!