देहरादून : चुनाव आयोग के एक्शन से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव आयोग शिकायत मिलते ही सीधे अधिकारियों पर एक्शन ले रहा है। आयोग ने जहां आबकारी सचिव और आयुक्त को पद से हटाया। वहीं, अब ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपर को भी पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
हालांकि, आदेश में यह नहीं कहा गया है कि उनको किन कारणों से हटाया गया है। पिछले दिनों रुद्रपुर में गोवंश को काटकर उसका मांस बारात घर के पास फेंक दिया गया था। उस मामले को एसएसपी खुलासा भी कर चुके हैं। तब भजपा नेताओं और हिन्दुवादी संगठनों ने जमकर हंगामा भी किया था। माना जा रहा है कि इसके चलते ही उनको हटाया गया है।