देहरादून: पौड़ी गढ़वाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से EVM की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां EVM वाले कक्ष में पहुंच रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि उनके एजेंटों को भी भीतर जाने की अनुमति दी जाए।
उनका कहना है कि ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय एजेंसियों के भरोसे है। ऐ सभी एजेंसियां गृह मंत्रालय के अंडर आती हैं। उनको गड़बड़ी की आशंका है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पास के एक घर से सीसीटीवी कैमरा स्ट्रांग रूम की ओर लगाया है।
उनका आरोप है कि स्थानीय अधिकारी कैमरा हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं। गणेश गोदियाल का कहना है कि जब किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं हो, तो उनकी ओर से लगाए गए CCTV कैमरे को क्यों हटाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से CCTV कैमरा नहीं हटाने का अनुरोध किया है।