देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल के डोभ (श्रीकोट) स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम बदलकर ‘स्वर्गीय अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी’ कर दिया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।
यह फैसला 2022 के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के पीड़ित परिवार की मांगों के संदर्भ में लिया गया है। अंकिता पौड़ी गढ़वाल के डोभ श्रीकोट गांव की रहने वाली थीं और रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत थीं। मामले में आरोपियों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, लेकिन हालिया दिनों में नए आरोपों, वायरल ऑडियो-वीडियो और VIP एंगल के दावों के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की और दोहराया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिवार की विधिसम्मत मांगों पर निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तथा कहा कि न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह नामकरण अंकिता की स्मृति को अमर रखने और महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 2023 में ही इस कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर रखने की घोषणा की थी, जिसे अब औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक