देहरादून: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने हरक सिंह रावत के नालायक वाले बयान का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि कहा हरक का बयान अनुशासनहीनता है। उनको उसी तरह डांट पड़ेगी, जैसे परिवार के किसी प्यारे बच्चे को पड़ती है। इस मामले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हरक सिंह रावत ने किसी मुख्यमंत्री को नालायक नहीं कहा है।
उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत से इस मसले पर बात की गई है। उन्होंने कहा कि पूरी बात को नहीं दिखाया गया है। उनके पूरे भाषण के एक हिस्से को मीडिया में शेयर किया जा रहा है। हरक सिंह रावत वरिष्ठ नेता हैं।