Friday , 25 July 2025
Breaking News

पंचायत चुनाव पहले चरण का मतदान शुरू: मतदाता तय करेंगे 17,829 प्रत्याशियों का भविष्य, मैदान में चाचा-भतीजे, चाचा-ताऊ और भाई-भाई

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह से शुरू हो गई। प्रदेश के सभी जनपदों—सिर्फ हरिद्वार को छोड़कर—में यह चुनावी रण सज चुका है। खास बात यह है कि इस बार कई गांवों में पारिवारिक भिड़ंत भी चुनावी रंग में रंगी है: कहीं चाचा-भतीजा आमने-सामने हैं, तो कहीं भाई-भाई वोट की चौपड़ पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

पदवार प्रत्याशी विवरण (जनपद हरिद्वार को छोड़कर):

  • ग्राम पंचायत सदस्य: 948 पदों पर 2247 प्रत्याशी मैदान में।
  • ग्राम प्रधान: 3393 पदों पर 9731 प्रत्याशी दमखम दिखा रहे हैं।
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य: 1507 पदों पर 4980 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
  • जिला पंचायत सदस्य के लिए 871 प्रत्याशी चुनावी समर में डटे

कुल मिलाकर पहले चरण में 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी तकदीर का फैसला आज करीब 26 लाख मतदाता करेंगे। पंचायत चुनाव सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने सख्त निगरानी रखी है। 22 जुलाई 2025 तक जब्त अवैध सामग्री का आंकड़ा यह दर्शाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

  • अवैध शराब जब्त: 28,546.905 लीटर (अनुमानित कीमत ₹1,77,19,512)
  • ड्रग्स जब्त: 38.4167 किलोग्राम (अनुमानित कीमत ₹13,69,46,209)
  • कीमती धातु: 0.3915 किलोग्राम (अनुमानित कीमत ₹25,10,000)
  • नकदी जब्ती: अब तक कुल ₹6,92,100
  • कुल जब्ती का मूल्य: ₹15,79,46,756 (पंद्रह करोड़ उन्यासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन रुपये मात्र)

About AdminIndia

Check Also

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस ने किया शहीदों के परिजनों का सम्मान

देश के 527 और उत्तराखंड के 75 शहीदों की वीरता को किया नमन। देहरादून। कारगिल …

error: Content is protected !!