देहरादून: उत्तराखंड STF लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। राजधानी देहरादून से लेकर देश के विभिन्न राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में जाकर कई साइबर अपराधियों को दबोच चुकी है। एसटीएफ ने दिल्ली में साइबर अपराधियों पर एक और स्ट्राइक की है।
देहरादून निवासी व्यक्ति से पालिसी के नाम पर साइबर ठगों ने 29 लाख की साइबर धोखाधड़ी की थी। साइबर पुलिस की दिल्ली के भागिरथीपुराम में देर रात रेड मारकर मास्टरमाइंड मनोज कुमार और गैंग के एब अन्य सदस्य विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से 11 मोबाइल, 3 ATM कार्ड्स भी बरामद किए गए।
इस मामले जो चौंकाने वाली बात सामने आई है, वह यह है कि पहली बार अभियुक्तों से पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीन के साथ ही अन्य तहर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला। साईबर अपराधियों फर्जी बैंक खातों में किये गए लाखांे रुपयों को भी फ्रीज कर दिया है।