Sunday , 20 July 2025
Breaking News

uttarakhand breaking: गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा, दिल्ली से लाया गया देहरादून, पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ा

देहरादून। धामी सरकार के खिलाफ गाए गाने के बाद लोकगायक पवन सेमवाल एक बार सरकार के निशाने पर हैं। एक महिला की शिकायत पर देहरादून के पटेलनगर थाने में सेमवाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पवन सेमवाल को पूछताछ के लिए दिल्ली के कल्याणपुरी थाने से हिरासत में लेकर देहरादून लाया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को पवन सेमवाल द्वारा एक यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से एक गीत दोबारा प्रसारित किया गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ टिप्पणी की गई है। इस गाने में बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों का भी जिक्र किया गया है। इस गीत को पहले भी विवाद के बाद हटा दिया गया था, लेकिन दोबारा पोस्ट करने पर एक महिला ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी।

“हे धामी तिन नि थामी रे”: पवन सेमवाल ने फिर अपलोड किया गाना, बोले-डरने वाला नहीं!

 

शिकायत के आधार पर पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा संख्या 369/25 दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 353(1)(b), 79 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में नियमानुसार बुलाया, और वहां से आवश्यक पूछताछ के लिए उन्हें देहरादून लाया गया। पूछताछ के बाद उन्हें BNSS की धारा 35(a) के तहत नोटिस तामील कराकर थाने से छोड़ दिया गया।

साथ ही, उन्हें भविष्य में जांच में सहयोग करने की कानूनी हिदायत भी दी गई है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में है, जहां समर्थक और विरोधी दोनों पक्षों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: साख, सत्ता और सौदेबाज़ी का त्रिकोणीय युद्ध

प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’ उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। गांव-गांव में …

error: Content is protected !!