Monday , 22 December 2025
Breaking News

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण में होगा आहूत

देहरादून। उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का मानसून द्वितीय सत्र आगामी 19 अगस्त से 22 अगस्त, 2025 तक भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधान सभा भवन में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने आधिकारिक जानकारी जारी की है।

विभाग के अनुसार, अधिवेशन आयोजित करने के लिए समय, तिथि और स्थान तय करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के अनुमोदन हेतु मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री को इस संबंध में अधिकृत किए जाने के पश्चात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधान सभा का मानसून (वर्षाकालीन) सत्र भराड़ीसैंण में आहूत करने की संस्तुति प्रदान की।

प्रमुख सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग, धनंजय चतुर्वेदी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि विधान सभा सचिवालय को अधिवेशन की तैयारियों के संबंध में सूचित कर दिया गया है, ताकि समुचित व्यवस्थाएं की जा सकें। साथ ही सूचना एवं जन संपर्क विभाग को भी आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि प्रेषित कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है और भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्रों के आयोजन को लेकर लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी वर्षाकालीन सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों और नीतिगत विषयों पर चर्चा कर सकती है।

About AdminIndia

Check Also

पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर, सुसाइड नोट में साइबर ठगी में लिखी ये बात

पटियाला : पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अमर सिंह चहल ने सोमवार को …

error: Content is protected !!