Tuesday , 12 August 2025
Breaking News

उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत

देहरादून : उत्तराखंड के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर उप जिला अस्पताल विकासनगर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल के नेतृत्व में पुलिस और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची। तीनों मृतकों के शव खाई से निकालने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, वाहन तेज रफ्तार या सड़क पर फिसलन के कारण अनियंत्रित हुआ होगा, लेकिन सटीक कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की खतरनाक स्थितियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की मांग कर रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 15 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में देर रात से लगातार भारी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने …

error: Content is protected !!