Friday , 24 October 2025
Breaking News

ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से हादसा, दो लापता, दो घायल

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पास गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर मंगलवार को चट्टान गिरने से करीब 30 मीटर सड़क पूरी तरह बाधित हो गई। हादसे में एक ट्रक मलबे में दबने या नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। घटना के दौरान दो लोग लापता हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य जारी है, वहीं एसडीआरएफ टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है और सड़क को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां यमुना की डोली खरसाली रवाना

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के प्रथम तीर्थ यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के पावन अवसर …

error: Content is protected !!