अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 423 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। यह रिक्त पद पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, डेयरी विकास विभाग और कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों के लिए जारी किए गए हैं।
423 रिक्त पदों का विवरण:
पशुपालन विभाग के अंतर्गत
चारा सहायक ग्रुप-2 के : 3 पद
शैक्षिक योग्यता : एमएससी कृषि
चारा सहायक ग्रुप-3 के : 2 पद
शैक्षिक योग्यता : बीएससी कृषि
उद्यान विभाग के अंतर्गत
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग – 2 के : 1 पद
शैक्षिक योग्यता : बीएससी बीएससी कृषि के उपरांत फल संरक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या खाद्य प्राविधिकी में एमएससी
डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के : 3 पद
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का प्रथम श्रेणी में भारतीय दुग्धशाला डिप्लोमा या पशुपालन और दुग्ध शाला विषयों में विशेषज्ञता के साथ प्रथम श्रेणी में कृषि स्नातक या और दुग्ध सहकारी समितियों के उत्पादक और विक्रय क्रियाओं को संयोजित करने का या किसी मानक दुग्ध उत्पादक कारखाने में कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव।
कृषि विभाग के अंतर्गत
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग – 3 के : 188 पद
शैक्षिक योग्यता: कृषि में स्नातक (बीएससी एग्रीकल्चर)
उद्यान विभाग के अंतर्गत
उद्यान विकास शाखा वर्ग – 2 के : 26 पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी कृषि या जीव विज्ञान
सहायक मशरूम विकास अधिकारी के 3 : पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी जीव विज्ञान समूह या बीएससी कृषि
सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी / मधु विकास निरीक्षक के : 2 पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी जीव विज्ञान समूह या बीएससी कृषि/ मधुमक्खी पालन में प्रशिक्षण के साथ बीएससी जीव विज्ञान या बीएससी कृषि
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान विज्ञान) के : 3 पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी कृषि या बीएससी जीव विज्ञान समूह
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान) के : 3 पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी जीव विज्ञान समूह या बीएससी कृषि
मशरूम पर्यवेक्षक के : 4 पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी वनस्पति विज्ञान समूह या बीएससी कृषि, वनस्पति /कवक विज्ञान
प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के 4 पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी वनस्पति विज्ञान समूह या बीएससी कृषि, वनस्पति/ कवक विज्ञान
औद्यानिक विकास शाखा वर्ग – 3 (पर्यवेक्षक) के 181 पद
शैक्षिक योग्यता: बीएससी जीव विज्ञान या बीएससी कृषि या बीएससी उद्यान
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 5 अक्टूबर से 18 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट www.ssc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय मार्च 2022 है।
लिखित परीक्षा
सभी पदों के लिए 100 अंको की 2 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की एक लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 साल से 43 साल तक निर्धारित है।
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹300
उत्तराखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹150
उत्तराखंड के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹150