देहरादून: वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाता तक, सभी मतदान के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत बूथ संख्या 64 पर 100 वर्षीय लाल बहादुर ने मतदान किया। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील की।
उत्तराखंड के चुनावी समर में 82 लाख मतदाताओं की सबसे पहले यह जानने की बेताबी रहेगी कि प्रदेश की सत्ता पर किस दल की सरकार काबिज होगी। क्या राज्य में भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी, या एक बार फिर उत्तराखंड नई सरकार के गठन का गवाह बनेगा। ईवीएम में बंद होने वाले वोट जब 10 मार्च को खुलेंगे, इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।
करीब 82 लाख मतदाता प्रत्याशियों के साथ ही राज्य का भविष्य भी तय करेंगे। सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। ऐसे में 2022 का विधानसभा चुनाव बदलाव के लिहाज से कुछ मायनों में अहम माना जा रहा है।