देहरादून: हरक सिंह रावत अक्सर अपने बयानों से पलटने जाते हैं। हरक एक बार फिर अपने चुनाव नहीं लड़ने के बयान से पलट गए हैं। उन्होंने बयान दिया था कि उनको चुनाव लड़ने का मन नहीं है, लेकिन अब उन्होंने कोटद्वार समेत चार-चार सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि अगर पार्टी उनको कोटद्वार छोड़ किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहती है, तो वो तैयार हैं। इसके लिए वो पार्टी हाईकमान को अपने विकल्प भी बता चुके हैं।
हरक ने एक और बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व सीएम हरीश रावत गढ़वाल की किसी भी सीट से चुनाव लड़ते है, तो वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। साथ यह भी कहा कि हरीश रावत के खिलाफ कुमाऊं में किसी भी सीट से दावेदारी नहीं करेंगे। हरक के इन बयानों से उकनी चुनी सीटों पर भी सियासी घमासान देखने को मिल सकता है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज सोमवार को चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि आज सोमवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार सीट बदले जाने के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि मैं सीट बदलकर चुनाव लड़ने की मांग पार्टी के समक्ष रखूंगा।
हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर पार्टी कोटद्वार के अलावा किसी और सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वो यमकेश्वर, लैंसडौन, केदारनाथ, रुद्रप्रयाग,डोईवाला सीट से चुनाव लड़ने की मांग पार्टी के समक्ष रखेंगे। आपको बता दें कि डोईवाला से त्रिवेंद्र रावत, केदारनाथ से कांग्रेस के मनोज रावत, लैंसडौन से दिलीप सिंह रावत और यमकेश्वर से ऋितू खंडूरी विधायक हैं।
हरक सिंह रावत का कहना है कि अगर वो कोटद्वार से चुनाव न लड़े तो इन चार सीटों से चुनाव टिकट देने की अपील पार्टी से करेंगे। हरक सिंह रावत ने कहा कि इन सीटों पर पार्टी ने टिकट दिया तो वो पार्टी को शत-प्रतिशत जीत दिलाएंगे।