Monday , 22 December 2025
Breaking News

उत्तराखंडः मोरी क्षेत्र के ग्राम डामटी थुनारा में लगी भीषण आग, तीन मंजिला मकान जलकर राख

मोरी (उत्तरकाशी) : तहसील मोरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम डामटी थुनारा में आज तड़के करीब 3 बजे एक तीन मंजिला आवासीय मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में पूरा मकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया तथा घर के अंदर रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया।

ग्राम प्रधान डामटी थुनारा ने रात करीब 3 बजे इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दूरभाष पर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक श्री हरपाल सिंह राणा पुत्र श्री हरदयाल सिंह राणा का है। आग इतनी विकराल थी कि देखते-देखते पूरी बिल्डिंग उसकी चपेट में आ गई।

हादसे में घर में बंधी 4 बकरियां, 15 मुर्गे और 2 खरगोश जिंदा जल गए। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक मौके पर रवाना हो गए हैं। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट राजस्व उप निरीक्षक की जांच के बाद ही सामने आएगी।

ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ठंड और ऊंचाई वाले इस पहाड़ी क्षेत्र में पानी की कमी के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना से प्रभावित परिवार को फिलहाल ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों की मदद से अस्थायी रहने की व्यवस्था की जा रही है।

About AdminIndia

Check Also

पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर, सुसाइड नोट में साइबर ठगी में लिखी ये बात

पटियाला : पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अमर सिंह चहल ने सोमवार को …

error: Content is protected !!