देहरादून : राजधानी देहरादून में उपासना एक्सप्रेस ट्रेन पर एक सरफिरा आशिक चढ़ गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। हाईवोल्टेज तार को पकड़ने से युवक बुरी तरह झुलसा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवा ट्रेन के सामने पटरी पर आत्महत्या करने के लिए लेटा था। इस दौरान किसी व्यक्ति ट्रेन से उतरने के लिए चेन खींची थी।
ट्रेन रुकते ही ट्रैक पर लेटे सरफिरे युवक ने इंजन की छत पर चढ़कर बिजली की तार पकड़ ली। यह घटना देहरादून के हर्रावाला मियांवाल रेलवे ट्रैक की है। उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जिसमें लोग युवक को नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं। उससे कह रहे हैं कि हम पैसा दे देंगे तुम नीचे उतर जाओ। युवक तब भी नहीं माना और बिजली की तार पकड़ ली।
https://youtu.be/rxsYmCvQMnc
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक