ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना के कहर के साथ ही ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में अलग वार्ड बना दिया गया है। आज दिन तक एम्स में ब्लैक फंगस के 19 मरीज भर्ती थे।शाम होते-होते ब्लैक फंगस के 3 और मामले सामने आए हैं।
एम्स से जारी अपडेट के अनुसार ब्लैक फंगस के 3 और मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें देहरादून निवासी एक 37 वर्षीय पुरुष, उधमसिंहनगर की 35 वर्षीय महिला और बिजनौर, यूपी निवासी एक अन्य 45 वर्षीय महिला शामिल हैं। अब एम्स में ब्लैक फंगस से ग्रसित रोगियों की कुल संख्या 22 हो गई है।