देहरादून : गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में गिरोह बनाकर पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और उनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ अब पुलिस कड़ा एक्शन लेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड: CM धामी का बड़ा एक्शन, पटवारी के बाद अब JE, AE भर्ती की होगी जांच
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जनपद प्रभारियों को गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में ऐसा पहली बार किया जा रहा है। इससे गौ तस्करी के मामलों में कुछ हद तक कमी आ सकती है।