देहरादून: कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हों, लेकिन जिस तरह से ऊधमसिंह नगर और रुद्रप्रयाग जिलों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेटिएंट के मामले सामने आए हैं। उससे एक बात तो साफ है कि राज्य में फिर से कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है और इस बार नियम भी कुछ सख्त हो सकते हैं।
इस पर आह ही फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू को सरकार एक सत्पाह के लिए और बढ़ा सकती है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में डेल्टा प्लस वेरिएंट के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके चलते यह कहा जा रहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नियम सख्त किए जा सकते हैं। सरकार कोई ढिलाई करने के मूड में नहीं है। प्रदेश में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए पर्यटकों पर भी सख्ती की जा सकती है।
उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वेबवाइट में पंजीकरण सहित होटल बुकिंग से जुड़े कागजात दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक