देहरादून: उत्तराखंड STF ने फिर से एक बड़ा खुलासा किया है। STF अंतराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का सुलासा कर दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। ये फीर्ज काॅल सेंटर देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में संचालित हो रहा था और राज्य के साथ ही प्रदेश के सनागरिकों से भी धोखाधड़ी का खेल, खेल रहे थे।
अब मिली जानकारी के अनुसार फर्जी काॅल सेंटर चलाने वाले हजारों लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं। अमेरिकी नागरिकों को उनके कम्प्यूटर, लेपटॉप सिस्टम के सर्विस के नाम पर ठगी का शिकार बना लेते थे। इनको टोल फ्री नंबर गूगल पर आसानी से मिल जाता था, उसीके जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी को अंजाम देते थे।
STF टीम को पिछले कुछ समय से पटेल नगर क्षेत्र में फर्जी काॅल सेंटर के संचालन की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद STF ने एक टीम को इसका खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी। देर रात को एसटीएफ के ने पटेलनगर थाना गुरुराम राय पीजी कॉलेज के पास एक फ्लैट में फजी अन्तराष्ट्रीय काल सेन्टर पर दबिश दी।
मौके पर दो लोग मौजूद थे, उनको गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि वो अमेरिकी नागरिकों को कंप्यूटर और लेपटाॅप रिपेयरिंग के नाम पर पैसे लेकर ठगी करते थे। फर्जी ढंग से अमेरिकी नागरिकों से 100 से 900 डाॅलर तक एक बार में हासिल कर लेते थे। इस मामले में अमेरिक जांच एजेसिंयों के साथ ही ईडी को भी जांच के लिए रिक्वेस्ट की गई है।
इससे पहले बसंतविहार काॅलोनी में भी एक फर्जी काॅल सेंटर पकड़ा गया था। उस मामले में भी विदेशी लोगों को ठगने की बातें सामने आई थी। उसमें बाद एक और आॅनलाइन ठगी करने वाला मास्टरमाइंड सहस्त्रधारा रोड़ से पकड़ा गया था, उसका कनेक्शन भी विदेशों से पाया गया। लगातार इस तरह के मामले सामने आने से ऐसा लग रहा है कि देहरादून अपराधियों के लिए आसान जगह हो गई है और अब फर्जी काॅल सेंटर चलाने का अड्डा बनता जा रहा है।