उत्तराखंड: देहरादून-टू-नेपाल
उत्तराखंड से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड से नेपाल जाना अब और भी आसान हो जाएगा क्योंकि राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक के लिए सीधी हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है।
उत्तराखंड: SSP ने एक साथ बदले दिए कई सब इंस्पेक्टर, यहां देखें लिस्ट
इस हवाई सेवा के जरिए देहरादून और नेपाल के बीच की दूरी कम होगी जिससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक सीधी हवाई सेवा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुरू करने वाली है। जिसका संचालन DGCA की मंजूरी के बाद किया जाएगा। इसके लिए प्रति यात्री 2500 से 4000 रुपए तक किराया निर्धारित किया गया है।
UCADA ने हवाई सेवा के लिए एयर इंडिया का चयन किया। जिसमें 25 प्रतिशत बुकिंग करने पर किराया ₹2500 प्रति यात्री रखा गया है वहीं शेष 25 प्रतिशत सीट का किराया ₹4000 निर्धारित किया गया है।