देहरादून : राज्य में मौसम लगातार मुश्किलें कड़ी कर रहा है। भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि उत्तराखंड में बारिश से बंद 210 सड़कों को अभी तक खोलल नहीं जा सका है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गंगोत्री-बदरीनाथ सहित ने हाईवे भूस्खलन होने के कारण बंद पड़े हैं। बंद पड़े हाईवे को खाेलने का काम जारी है, लेकिन खराब मौसम के चलते बंद सड़कों को खोलने में दिक्कतें अ रही हैं।
राज्य में 2 राष्ट्रीय राजमार्ग, पांच स्टेट हाईवे, सात मुख्य सड़क मार्ग बंद चल रहे हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि लोनिवि की राज्य भर में कुल 103 सड़कें बंद हैं। जबकि 107 सड़कें ग्रामीण मार्ग हैं, जो पीएमजीएसवाई व अन्य डिविजनों के तहत आती हैं।
उन्होंने कहा कि बंद सड़कों को जल्द जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यभर में सड़कों को खोलने के लिए 337 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रविवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर यातायात सुचारू रहा, हालांकि कोहलू खेत के समीप शनिवार को पहाड़ी से भारी मलवा सड़क पर आ गया था। जिससे मार्ग बाधित रहा उसी जगह पर रविवार को दोपहर दो बजे करीब पहाड़ी से मलबा आने के कारण आधे घंटे के लिए मार्ग बाधित रहा।