देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए BJP सरकार में वरिष्ठ मंत्री धनसिंह राहत के लिए भारत रत्न की मांग की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन सिंह का नाम भारत रत्न के लिए भेजना चाहिए।
दरअसल, आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने आज एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद उनका VIDEO जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
धन सिंह रावत ने अपने बयान में कहा है कि सरकार IIT रुड़की के साथ मिलकर ऐसा ऐप बनाने जा रही है, जिससे बारिश को कंट्रोल किया जा सकेगा। उनके बयान के अनुसार इस ऐप के जरिए उन स्थानों का चयन पहले ही कर लिया जाएगा, जहां आपदा आने वाली होगी।
इतना ही नहीं। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ऐप ऐसा करने में भी सक्षम होगा, जहां अधिक बारिश होती है, उसे कम करके दूसरी जगह पर करा दिया जाएगा। इस बयान के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट की है।
उन्होंने FACEBOOK पोस्ट में लिखा है आज सोशल मीडिया में धन सिंह रावत का बयान सुना। उनके बयान से ऐसा लगता है कि अब उत्तराखंड समेत देश की और उस की समस्या का समाधान हो जाएगा। पोस्ट के आखिर में तंज कसते हुए उन्होंने धन सिंह रावत को भारत रत्न देने की मांग भी कर दी।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक