देहरादून: उत्तराखंड में मौसम की मार थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश लगातार कहर बरपा रही है। बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया हैं
राजधानी दून में सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों में पहले ही कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित है और सफर खतरनाक बना हुआ है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देश शाम से बरोड़ा और गोविंद घाट के पास चट्टान टूटने के चलते बंद हो गया है। बीआरओ की मशीनें दोनों तरफ से मलबा हटाने में जुट गई है।
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए पूरे प्रदेश के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, हालांकि 24 घंटे पहले मौसम विभाग ने तीनों दिन के लिए कुछ जिलों में रेड अलर्ट का पूर्वानुमान लगाया था। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में हर समय बदलाव होते रहते है, जिसकी सतत निगरानी रखी जाती है, इस समय भी प्रदेश में भारी से बहुत बारिश के आसार हैं उसी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। बारिश रविवार से सभी जिलों में होगी।