देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी 17 अगस्त को देहरादून आ रहे हैं। अपने ट्वीटर हैंडल में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कल मंगलवार को एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये एक मील का पत्थर साबित होगी। केजरीवाल पहले ही 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था वहीं अब उत्तराखंड में सत्ता कब्जाने के लिए यानी की जीत हासिल करने के लिए आप के दिग्गज उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं और साथ ही रुड़की और देहरादून में डेरा डाले हैं।
इसी के मद्देनजर एक बार फिर से आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल एक फिर उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एक अहम घोषणाएं भी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर दी है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की जनता का विश्वास जीतने और वोट हासिल करने के लिए आप भी जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी के तहत एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड का रुख करेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि वे कल यानी 18 अगस्त को उत्तराखंड पहुंचेंगे।
उन्होंने आगे लिखा, आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। इसके बाद देहरादून में रोड शो भी किया जाएगा।
आपको बता दें कि जुलाई में भी केजरीवाल यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुफ्त बिजली का पासा फेंका था। इससे पहले बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर चुके हैं। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस ने भी कई दावे किए हैं।