देहरादून। प्राथमिक शिक्षकों ने गृह जनपद में नियुक्ति की मांग की है। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा निदेशालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. रामचंद्र उनियाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि प्राइमरी शिक्षकों के भी अंतर मण्डलीय, अंतर जनपदीय और गृह जनपद में स्थान्नातरण किए जाने चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ प्राइमरी शिक्षकों ने वर्ष 2022- 23 में धारा 27 के अन्तर्गत पारस्परिक, अंतर मण्डलीय और गृह जनपद में स्थानांतरण के लिए दाम्पत्य नीति और गम्भीर बीमारी के तहत आवेदन किये थे। फिर 2023-24 भी दोबारा आवेदन किए। लेकिन, इन आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि, दूसरी और माध्यमिक शिक्षकों के अंतर मण्डलीय तबादलों के आवेदनों पर कार्रवाई गतिमान है।
शिक्षकों ने मांग की कि इन दोनों सत्रों में जिन शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अंतर मण्डलीय, अंतर जनपदीय और गृह जनपद में स्थानांतरण के लिए आवेदन किए थे, उन सभी को स्थानान्तरण किया जाए।