देहरादून: देहरादून के सबसे बड़े अस्तपाल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मरीज डॉक्टर को खोजते नजर आए। सरकार ने अल्मोड़ा में एमबीबीएस कोर्स शुरू कराने के लिए एक साथ्र दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 10 डॉक्टरों को ट्रांसफर कर दिया, लेकिन उनकी जगह दूसरे डॉक्टर तैनात नहीं किए।
दूसरे डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट
मरीज इस कदर परेशान हैं कि गंभीर मरीजों को ऑपरेशन के लिए भी अब दूसरे डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट लेना पड़ रहा है। बुधवार को शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में डॉक्टरों के बंफर तबादले किए थे। दून मेडिकल अस्पताल से भी 10 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक साथ तबादले हुए हैं।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज
इनमें से अधिकतर को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित किया गया है। डॉक्टरों के अचानक दून अस्पताल से ट्रांसफर के कारण ओपीडी में आने वाले और भर्ती मरीजों की समस्या बढ़ गई है। अस्पताल पहुंचे कई मरीजों को डॉक्टर न मिलने से वापस लौटना पड़ा।
इनका हुआ ट्रांसफर
- सर्जरी विभाग में जनरल डॉ. अभय.
- कैंसर सर्जन डॉ. नवनीत.
- मेडिसन विभाग में डॉ. जनेंद्र, डॉ. अरुण पांडेय, डॉ. सोनिया.
- स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ. हर्षिता.
- त्वचा रोग विभाग से डॉ. श्रुति बरनवाला.
- एनेस्थिया विभाग से डॉ. सैंजल, डॉ. दीपिका तिवारी.
प्रतिस्थानी डॉक्टर को तैनात नहीं किया
इन डॉक्टरों की जगह अब तक किसी की नियुक्ति प्रतिस्थानी डॉक्टर को तैनात नहीं किया गया, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रयार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कहना है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से एमबीबीएस शुरू कराया जाना है। इसे देखते हुए सरकार ने स्थानांतरण किए हैं। अन्य डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए विज्ञप्ति निकाल दी गई है। साक्षात्कार 20 अगस्त को होने हैं।
source-amarujala