देहरादून: मौसम लगातार रंग बदल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। भारी बारिश और बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर ऊंचाई वाले इलाकों में छह से नौ मई तक बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड: देवभूमि के एक और लाल ने देश के लिए दी कुर्बानी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में सात मई को बारिश हो सकती है। बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह से नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया ग्लेशियर, आवाजाही पूरी तरह बंद
मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। सिर्फ सात मई को मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण यात्रा को स्थगित भी करना पड़ा था।