देहरादून : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं चटख धूप गर्मी की दस्तक का एहसास करा रही है, तो कहीं बारिश-बर्फबारी कंपकंपी छुड़ा रही है। बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज प्रदेश के जनपदों में मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम शुष्क रहने की संभावना से लोगों को आज राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।