Sunday , 20 July 2025
Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

देहरादून : उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार, उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ विकास धूलिया का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

विकास धूलिया लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और उन्होंने अपने बेबाक लेखन, रिपोर्टिंग और कार्यशैली से एक अलग पहचान बनाई थी। न केवल पत्रकारों के बीच बल्कि प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों में भी उनका गहरा सम्मान था।


विकास धूलिया के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। विकास धूलिया को श्ऱद्धांजलि देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षए वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ श्री विकास धूलिया जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए बल्कि समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।


प्रदेश के पत्रकार संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय को सहने की शक्ति प्रदान करें।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: साख, सत्ता और सौदेबाज़ी का त्रिकोणीय युद्ध

प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’ उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। गांव-गांव में …

error: Content is protected !!