देहरादून: देशभर समेत उत्तराखंड में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। राज्य में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका वार्ड बॉय शैलेंद्र द्विवेदी को लगाया गया। शैलेंद्र दून अस्पताल में तैनात हैं। आज देश के साथ साथ राज्य में भी कोविड वैक्सीन लगाने का अभियन शुरु हो गया है।
टीकाकरण अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए जुडे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हलद्वानी और दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डाॅक्टरों से बात की। टीकाकरण अभियान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दून मेडिकल काॅलेज मौजूद रहे।आज उत्तराखंड में त्र13 अस्पतालों में वैक्सीनेशन होगा।
ऋषिकेश एम्स, ऋषिकुल आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज गुरु रामराय में भी टीकाकरण होगा। प्रदेश की 34 इकाइयों मे 100 स्वास्थ्य कर्मियों को पहला टीका लगाया जाएगा। शुभारंभ के पहले दिन कुल 3400 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है।