देहराददून: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग के की मानें तो आज भले ही राजधानी दून में दिन की शुरूआत कड़क धूप के साथ हुई हो, लेकिन शाम को गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही देहरादून में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड: 5 साल में 10 गुना बढ़ी मेयर की संपत्ति, गामा ने दी सफाई, क्या कार्रवाई करेगी सरकार?
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है।