-
BJP विधायक देशराज कर्णवाल एक बार फिर चर्चाओं में.
-
विधायक देहरादून सरकारी आवास में आइसोलेट हो गए.
रुड़की: चर्चाओं और विवादों में रहने वाले हरिद्वार जिले की झबरेड़ा सीट से BJP विधायक देशराज कर्णवाल एक बार फिर चर्चाओं में है। कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद विधायक को होम आइसोलेशन में रहने के लिए गहा गया था। पिछले कुछ दिनों से होम हाइसोलेशन के दौरान विधायक बार-बार बाहर आकर लोगों से बात करते थे, जिसका पड़ोसियों ने विरोध किया।
यह भी पढ़ें…उत्तराखंड में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट, 1637 नए मामले, देहरादून में 623
इसको देखते हुए BJP विधायक देशराज कर्णवाल देहरादून जाकर अपने सरकारी आवास में आइसोलेट हो गए हैं। उनकी पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। BJP विधायक देशराज कर्णवाल और उनके परिजनों की कोरोना रिपोर्ट तीन दिन पहले पॉजिटिव पाई गई थी। उनकी पत्नी वैजयंती माला, दो बेटे, एक भतीजी, एक गनर, ड्राइवर और सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़ें…उत्तराखंड में इस कारगर दवा से होगा Corona का इलाज, तेजी से ठीक करती है मरीज
मामला शनिवार का है विधायक के आवास पर उनकी कुशलक्षेम पूछने वालों का तांता लगा हुआ था। यह भी आरोप लगे कि विधायक कमरे से बाहर आकर छत पर घूम रहे थे और फोन पर बात भी कर रहे थे। इस पर कुछ पड़ोसियों ने BJP विधायक से आपत्ति जताई। लोगों ने कहा कि या तो घर में ही रहें या फिर किसी अस्पताल में जाकर आइसोलेट हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें…कोरोना की चपेट में MLA और मंत्री, 4 दिन में 4000 मामले, सरकार कह रही डोंट वरी…कैसे ?