हरिद्वार : समाज में कुछ ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं, जो बेहद चौंकानी तो होती ही हैं। साथ ही हैरान भी कर देती हैं। ऐसी ही एक घटना रुड़की में भी सामने आई है। रुड़की से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महिला ने अपने ससुर पर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
मामला तीन दिन पुराण बताया जा रहा है। मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने बताया की उसका पति शहर से बाहर नौकरी करता है। महिला ने बताया की वो सब्जी लेने के लिए भी घर से बाहर जाती है तो ससुर पाबंदी लगाते हैं। इसके साथ ही पड़ोसियों से बातचीत भी करती है तो भी इन्कार करता है।
पीड़िता ने आरोप बताया कि ससुर उसके चरित्र पर शक करता है और घर से बाहर निकलने पर भी बंदिशें लगा दी हैं। महिला ने बताया रविवार सुबह वह किसी काम से बाहर जा रही थी। इस पर ससुर ने उसे घर से बाहर जाने से रोक लिया। विरोध करने पर ससुर ने उसके साथ मारपीट तक कर दी।
पीड़ित महिला ने पुलिस से ससुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपों की पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।