Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

उत्तराखंड : रोज-रोज के झगड़े ने ले ली जान, पति ने पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या

हरिद्वार हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर के वसंत कुंज में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। यह वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बावजूद जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस छत के रास्ते घर में दाखिल हुई। अंदर का नज़ारा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

बेडरूम में महिला का शव खून से सना पड़ा था। उसके सिर पर डंडे और लोहे की सरिया से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। छत पर पति का शव मिला, जिससे अंदेशा है कि उसने खुदकुशी की। मृतक पति ई-रिक्शा चालक था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दंपति के बीच आए दिन झगड़े होते थे और संतान को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा था।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह ने बताया, “महिला ने सोमवार देर रात एक परिचित महिला को फोन कर अपने घर बुलाया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच पाई। उसी रात यह वारदात हुई।”

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि यह गृह क्लेश का मामला है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव: गणेश गोदियाल बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत को मिली अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली: कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए गणेश गोदियाल को …

error: Content is protected !!