हरिद्वार : अगर आप हरिद्वार में हैं और जरूरी सामान लाने में असमर्थ हैं, तो अपने घर के बाहर लाल कपड़ा टांग दें। कुछ ही मिनटों में पुलिस आपके पास पहुंच जाएगी। अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैंं तो सफेद कपड़ा टांग दें। पुलिस आपकी मदद को आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था में भी जुट जाएगी।
हरिद्वार पुलिस ने ये शानदार पहल की है। हरिद्वार पुलिस कभी मुनाफाखोरों को सबक सीखा रही है तो कभी भिखारियों, लावारिस पशुओं को खाना खिला रही है। हरिद्वार पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने एक नई व्यवस्था बनाई है। चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी का कहना है कि कई लोग घर से सामान लेने नहीं निकल सकते हैं, वे बुजुर्ग भी हो सकते हैं।
यात्री भी फंसे हैं। ऐसे में वे अपने अपने घर, धर्मशाला या होटल की छत पर लाल कपड़ा टांग दें तो पुलिस उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी। इस तरह गरीबों या लावारिस पशुओं के लिए यदि कोई आमजन किसी भी तरह की मदद करना चाहता है तो वह सफेद कपड़ा टांग दे। पुलिस खुद ब खुद उस तक पहुंच जाएगी। बताया कि दो पुलिसकर्मी पूरे क्षेत्र में इसी पर निगाह रखने के लिए तैनात किए गए हैं।