हरिद्वार: कुंभ में हुए कोरोना टेस्ट घोटाले मामले में आखिरकार घोटाले के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। SIT ने अब तक फरार चल रहे दोनों आरोपियों शरत पंत और मल्लिका पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के पार्टनर दोनों पति-पत्नी को की एसआईटी को काफ समय से तलाश थी। दोनों ने पहले हाईकोर्ट में गिरफ्तार पर रोक की अर्जी दी थी।
आरोपी दम्पत्ति कई महीनों से फरार चल रहे थे। हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच में घोटाले का खुलासा हुआ था। यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा था। जून के महीने में कोतवाली हरिद्वार में इस मामले में केस भी दर्ज करवाया गया था। हाईकोर्ट में लगातार मामले की सुनवाई हो रही है।
कोरोना जांच के नाम पर लोगों के नंबर फर्जी ढंग से डाटा में एड कर दिए गए थे। लोगों से संपर्क करने पता चला कि ई लोग ऐसे थे, जो कुंभ में कभी आए ही नहीं थे। जबकि कई लोग ऐसे थे, जिनकी जाचं ही नहीं की गई और उनकी रिपोर्ट मनमाने ढंग से पॉजिटिव या निगेटिव बता दी गई थी। जांच के दौरान कुछ सरकारी अधिकारियों भी मिलीभगत सामने आई थी, जिनको सीएम पहले ही निलंबित कर चुके हैं।