Thursday , 29 January 2026
Breaking News

कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत, दो घायल

बैजनाथ । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़ बिलिंग में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गया। टेकऑफ साइट के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक और घायल

  • मृतक युवक गगरेट और ऐहजू क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
  • घायल युवक भवारना और पंचरुखी क्षेत्र के निवासी हैं।

घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शव और घायलों को बाहर निकाला।

बैजनाथ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

About AdminIndia

Check Also

आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26: भारत की मध्यम अवधि विकास दर 7% पर, FY27 में GDP ग्रोथ 6.8-7.2% अनुमानित

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 पेश …

error: Content is protected !!